Bina App ke Call Recording kaise Kare(हिंदी में)

Call Recording Kaise KareJio phone me call recording Kaise Kare? तो चलिए जानते हैं automatically phone call record करने के सबसे आसान तरीके |

दोस्तों यदि आपके पास भी हर रोज बहुत सारे कॉल आते हैं तो ऐसे में हर एक कॉल का रिकॉर्ड रखना बहुत जरूरी हो जाता है |

क्योंकि यदि आपके साथ कुछ गलत होता है या कोई बात आप भूल गए हैं तब आप उसकी कॉल रिकॉर्डिंग को दोबारा सुन सकते हैं और सही-गलत का पता कर सकते हैं |

Bina App ke जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें:

क्या आप जानते हैं Jio phone में आप बिना किसी ऐप के भी call recording कर सकते हैं? सिर्फ आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है और आपका काम हो जाएगा |

  1. सबसे पहले आपको अपने कॉल रिकॉर्डिंग एप पर जाकर 3 डॉट(…) वाले आइकन को क्लिक करना होगा |
  2. उसके बाद Settings→
  3. General→ Auto Call Recording
  4. ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग के ऑप्शन को चेक करने के बाद से ही आपके जियो फोन में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड होनी स्टार्ट हो जाएगी |
  5. मजे करिए |

अब आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स देख सकते हैं |

Call Recording Kaise Band Kare

  1. कॉल रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के Dialer पर जाइए |
  2. उसके बाद आपको नीचे की ओर left side पर दिए गए इस निशान पर क्लिक करना है |Call Recording Kaise band Kare
  3. उसके बाद जैसे ही आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे |call record in Jio Phone
  4. आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन सामने ही दिख जाएगा |
  5. फिर वहां पर क्लिक करके आप कॉल रिकॉर्डिंग Off कर सकते हैं |Call recording kaise kare
  6. अगर आप इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं आप तो यहां पर आपको स्पेशल कांटेक्ट के रिकॉर्डिंग करने का फीचर भी मिलता है जिसमें आप अपनी मर्जी के मुताबिक किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग अनेबल करके देख सकते हैं |

Kisi bhi Smartphone me Call Recording Kaise Kare

किसी भी स्मार्टफोन पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको अपने स्क्रीन पर दिए गए रिकॉर्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है | जब भी आप किसी को कॉल करते हैं या किसी का कॉल रिसीव करते हैं जब वह ऑप्शन आपको दिखाई देता है |

वैसे तो सभी स्मार्टफोन में यह ऑप्शन उपलब्ध होता है लेकिन आपके फोन में यह ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो आप दिए गए इन कॉल रिकॉर्डिंग एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

इन एप्लीकेशन की यह खासियत है कि आप किसी भी फॉर्मेट में कॉल रिकॉर्डिंग करके बाद में सुन सकते हैं और आप ऐसा भी ऑप्शन लगा सकते हैं कि आपके मेल पर आपको अपने हर पल की डिटेल मिलती रहे |

5 Best Call recording Apps for Android Mobile:

#1 ACR Call recorder

ACR एक free call recorder एप्लिकेशन है। यह प्ले स्टोर में सबसे अच्छा और सबसे अच्छे कॉल रिकॉर्डर्स में से एक है और इस तरह के कई कमाल की सुविधाएं प्रदान करता है |

ACR call recorder se call record kaise kare

फायदे:
  • Phone number, Contact name से सर्च करें
  • Multi select, delete, send
  • ढेर सारे रिकॉर्डिंग फॉर्मेट जैसे MP3, M4A, OGG, WAV, AMR, 3GP, FLAC, MP4
  • Recording share कर सकते हैं
  • Cloud upload

Filmyzilla Website 2020 Hollywood Movies Download

#2 Automatic Call Recorder se call recording kaise kare

अपने इच्छा के अनुसार किसी भी phone call को record करें और चुनें कि आप किन कॉलों को सेव करके रखना चाहते हैं। आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि कौन सी कॉल receive की गई हैं और कौन सी ignore की गई है।

Automatic Call Recorder se jio phone me call record kare

आप अपने रिकॉर्ड किए गए कॉल को डायरेक्ट गूगल ड्राइव पर भी अपलोड करके भी देख सकते हैं पर Google ड्राइव Android 3.0 और इसके बाद के संस्करण पर काम करता है |

फायदे:
  • Search for recordings by contact, phone number, or note
  • Identify whether the call is picked or not
  • Videos saved in separate folders
  • Enable call summary menu
  • 3 settings available

#3 Call Recorder 2019

ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डर – ACR एक सरल और स्मार्ट ऑटो टेलीफोन वॉयस रिकॉर्डर है जो एंड्रॉइड ओ, सैमसंग नोट 8, एस 9 जैसे सभी एंड्रॉइड फोन के कॉल रिकॉर्ड को प्राप्त करने के लिए बनाया गया है।

अब महत्वपूर्ण कॉल रिकॉर्डिंग खोने के बारे में कभी चिंता करने की ज़रुरत नहीं। यह ऐप विश्व स्तर पर उपलब्ध हजारों उपयोगकर्ता फोन कॉल रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं ।

Cal Recorder 2019 se call record kaise kare

आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर – एसीआर ऐप एक मुफ्त फोन कॉल रिकॉर्डर और साझा करने, खेलने, हटाने और कॉल रिकॉर्डिंग का नाम बदलने, कई ऑडियो प्रारूप और रिकॉर्डिंग रणनीति, पसंदीदा में जोड़ने के लिए प्रदान करता है ।

फायदे:
  • Identify Numbers in real-time – चाहे वह contact list में ना हो
  • Directly Call Saving after a call
  • Special list में नंबर ऐड करें
  • Play recorded calls anytime
  • Set your recordings to private mode

Movie 4 me Website 2020

#4 Auto Call Recorder

ऑटो कॉल रिकॉर्ड एक फ्री कॉल रिकॉर्डर एप्लीकेशन है जो प्ले स्टोर पर काफी मशहूर है | इसकी खास बात यह है कि यह आपकी सारी कॉल को ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड कर लेता है |

Auto Call Recorder to record voice calls

यदि आपके फोन में स्टोरेज की कमी है तो आप यहां से रिकॉर्ड की गई कॉल को अपने एसडी कार्ड में भी डायरेक्ट डाल सकते हैं | यह रिकॉर्डर 5 डिफॉल्ट सेटिंग के साथ ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग करता है:रिकॉर्ड एवरीथिंग, Ignore एवरीथिंग, Ignore contacts, रिकॉर्ड इनकमिंग कॉल ,रिकॉर्ड आउटगोइंग कॉल |

फायदे:
  • Search
  • रिकॉर्ड ऑडियो चलाएं
  • रिकॉर्ड की गई वस्तुओं को हटाएं
  • महत्वपूर्ण के रूप में रिकॉर्डिंग चिह्नित करना
  • मल्टी सेलेक्ट, डिलीट, सेंड
  • संपर्क नाम और फोटो प्रदर्शित करना
  • निकाले गए नंबर
  • Blacklist

Extramovies 300 MB Movies Free download

#5 Call Recorder – Cube ACR

यह सबसे एडवांस कॉल रिकॉर्डर ऐप है जो लगभग सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है | यदि आपने पहले ही कॉल रिकॉर्डिंग के लिए अन्य एप्लिकेशन का उपयोग करके कॉल रिकॉर्ड करने का प्रयास किया है और संतोषजनक परिणाम नहीं मिला है, तो कॉल रिकॉर्डर – क्यूब एसीआर की कोशिश करें |

Call Recorder ACR to record voice calls on Android

फायदे:
  • Smart storage management
  • Save to SD card
  • Cloud backup
  • Automatically record every call
  • Starred recordings

Which is the best App to record voice calls on mobile?

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें ?  वैसे तो ये सारे एप्प्स ही बेस्ट कॉल रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन की टॉप 10 सूचि में आ जाते हैं पर इस question का जवाब आपको हमे नीचे कमेंट बॉक्स में देना है । आपको बताना है कि इन 5 एप्प्स में से आपको सबसे बढ़िया कॉल रिकॉर्डिंग एप्प कोनसा लगा ।

यदि आप इस तरह की और भी बढ़िया जानकारी रोज़ पाना चाहते हैं तो हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटर अकाउंट को फॉलो करें ।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.