Nivesh vs ViNivesh | निवेश और विनिवेश में क्या अंतर है? बेहतर कोनसा है ?

निवेश और विनिवेश, दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं पर फिर भी इन दोनों में जमीन आसमान का अंतर है | जहाँ निवेश करने में पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है वही विनिवेश एक ऐसी चीज़ है जिसमे खुद की चीज़े बेचकर जबरदस्ती पैसा कमाया जाता है । चलियो दोनों चीज़ो को बारीकी से समझते है |

निवेश Kya hota hai?

निवेश उस समय होता है जब आप शेयर बाजार में किसी कंपनी का स्टॉक, ETF, Mutual Fund, या equity इत्यादि में अपनी तरफ से पैसा डालकर उसका कुछ भाग खरीदते है। अपनी savings के पैसो की FD करना और बैंक में interest प्राप्त करना भी एक प्रकार का निवेश ही है।

हर वो जगह जहाँ आपको अपने पैसे बढ़ने की उम्मीद हो वो जगह आपके लिए निवेश है, अब चाहे वो स्टॉक मार्किट में हो या किसी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी में।

difference between nivesh and vinivesh

पर हमेशा आपको फायदा ही हो ये बिलकुल भी जरुरी नहीं है क्योंकि 91% निवेशक घाटे(Loss) में ही रहते हैं और बाकि के बचे 9 प्रतिशत मार्किट को चलाते हैं | सिर्फ चुनिंदा लोग ही हैं जो शेयर मार्किट से लाभ(Profit) ले पाते हैं।

निवेश करने से जितने पैसे मिलते हैं उससे कहीं ज्यादा डूब भी जाते हैं इसलिए जिस भी चीज़ में वित्तीय जोखिम हो उसे सावधानी से करें और किसी राह चलते इंसान की बातों पर बिलकुल भरोसा न करें। आम आदमी के लिए निवेश करने के लिए Nifty 50 companies से अच्छा कोई विकल्प नहीं है।

विनिवेश Kya hota hai

विनिवेश बड़ी या छोटी सरकारी कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है जिसमे कोई कंपनी अपना कुछ हिस्सा बेचकर लोगो से पैसे कमाती है। ऐसे भी जरुरी नहीं है की कोई कम्पनी घाटे में चल रही हो वो तभी ऐसा करे |

दुनिया भर में ऐसी कम्पनिया हैं जो अपना business बढ़ाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा income करने को IPO का सहारा लेते हैं जिसके बाद आप और मैं कोई भी उनकी कंपनी में हिस्सेदार बन जाता है। हालाँकि जब भी सरकार किसी कंपनी का disinvestment करती है तो वो ज़यादातर घाटे में ही होती है।

उदाहरण के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में आप देख सकते हैं की कितनी सारी सरकारी कंपनियों का disinvestment या विनिवेश किया गया है। इसे करने के भी बहुत से तरीके होते हैं जैसे ETF, IPO, आदि।

आप यहाँ से आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर जाकर चेक सकते हैं की बीतें वर्ष कितनी सरकारी कंपनियों का विनिवेश किया गया और साथ में ये बताया गया है की किस प्रकार से विनिवेश किया है और कितने पैसे आये हैं।

Difference between Nivesh and ViNivesh

निवेश का मतलब है पैसे को securities, debentures, bonds या किसी अन्य सामग्री में बदलना जबकि विनिवेश का मतलब है securities, debentures, bonds या किसी अन्य सामग्री को वापस cash में बदलना।

जहाँ निवेश और ट्रेडिंग कोई भी आम आदमी कर सकता है वही विनिवेश केवल बड़ी संस्था कर सकती है जैसे LIC, Zomato, Nykaa, HDFC, TATA, RIL आदि।

निवेशविनिवेश
अपनी तरफ से पैसे डालनाखुद की कंपनी का हिस्सा बेचकर पैसे कमाना
आम जनता करती हैसरकारी या प्राइवेट संस्था करती है
पहले से फायदे में चल रही कंपनी से लाभ लेनाघाटे में या लगभग डूबने की कगार वाली कंपनी का कुछ हिस्सा बेचकर लाभप्रद बनाना

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.