Google se video kaise download kare(3 आसान तरीके)

यदि आपके मन में भी यह सवाल है कि Google se video download kaise kare? जियो फोन में सॉन्ग और वीडियो कैसे डाउनलोड करें ?

तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए क्योंकि आज हम आपको ऐसे 3 तरीके बताएंगे जिसके बाद आप कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं |

जो तरीका आपको अच्छा लगे आप इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन last में हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको कौन सा तरीका सबसे बेस्ट लगा |

किसी महान इंसान ने कहा था कि किसी भी काम की शुरुआत क्या-कैसे से पहले क्यों से करनी चाहिए | सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि हम कोई भी काम क्यों कर रहे हैं |

Google se Video क्यों डाउनलोड करें ?

कई बार हमें कोई नया song, video आदि इतना अच्छा लगता है कि हमसे डाउनलोड करें बिना नहीं रह पाते | वैसे तो आजकल हर वेबसाइट पर वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया जाता है |

मगर बहुत सी वेबसाइट ऐसी है जहां पर आपको वीडियो डाउनलोड करने की परमिशन नहीं है जैसे यूट्यूब, विमियो, डेलीमोशन आदि |

गूगल से कोई भी वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

#1 App se smartphone me video download kaise kare free me:

यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन या एप्पल का आईफोन है तब आप प्लेस्टोर, एपस्टोर पर जाकर कोई थर्ड पार्टी वीडियो डाउनलोडर ऐप install करने के बाद भी कहीं भी कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं |

snaptube se video kaise download kareइसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि उस एप्लीकेशन में डाउनलोड बटन वीडियो के नीचे ही उपलब्ध है | Snaptube, Vidmate आदि वीडियो downloader ऐप के example है जिनके द्वारा आप दुनिया की कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं |

#2 Savefrom se video kaise download kare smartphone me:

यह तरीका सुनने में थोड़ा टेढ़ा लग सकता है लेकिन काम करता है | जैसे कि आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करनी है तो आप उस वीडियो पर जाकर उसका लिंक कॉपी करके इस वेबसाइट पर paste कर दीजिए|youtube se video download kare

फिर बाकी काम यह वेबसाइट अपने आप कर देगी | यहां से आप 144p से लेकर फुल एचडी quality सिलेक्ट कर सकते हैं और अपने पीसी लैपटॉप स्मार्टफोन इत्यादि पर डाउनलोड कर सकते हैं |

Watch & Download free Hindi Movies

#3 Google se video download karne ka तरीका:

सबसे पहले तो आप जो भी वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसके टाइटल के साथ “डाउनलोड वीडियो “ लिखकर भी वेबसाइट को देख सकते हैं यहां से आपको वह वीडियो फ्री में मिल जाएगी |

उदाहरण के लिए जैसे मुझे avengers endgame का ट्रेलर डाउनलोड करना है तो मुझे गूगल पर जाकर “avengers endgame trailer download “ लिखना होगा|

google se video kaise download kareयदि आप वह ट्रेलर किसी अन्य भाषा में डाउनलोड करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं जैसे यदि आप यह ट्रेलर हिंदी में देखना चाहते हैं तो “डाउनलोड in Hindi” लिखने पर वह डाउनलोड हो जाएगा |

Conclusion:

उम्मीद करता हूं कि आप अब internet से अपने पसंद की कोई भी video download कर सकते हैं | यदि आपको  Google se video download kaise kare आर्टिकल अच्छा लगा तो हमें नीचे कमेंट करके बताइए |

ऐसे ही रोचक जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |

यदि आपको इस आर्टिकल या टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई भी समस्या हो तो हमें मेल कर सकते हैं |

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.