Phonepe Account Permanently delete kaise kare?

क्या आप भी मेरी तरह अपना Phonepe account permanently delete करना चाहते हैं?

यदि हाँ तो आप बिलकुल सभी जगह आये हैं । आज हम आपको अपना फोनपे अकाउंट बंद करना और बैंक अकाउंट अनलिंक करने के साथ साथ नया अकाउंट बनाना भी सिखाएंगे ।

मज़े की बातअगर आप ये सोच रहे हैं कि आप चुपके से अपने में से एप्प को uninstall कर देंगे और आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा तो शायद आप गलत हो । आपको नीचे बताये गए तरीके को इस्तेमाल करना होगा जिसके बाद आपका काम फ्री में हो जायेगा ।

Phonepe क्या है?

PhonePe एक UPI based ऐप है जिसे कैशलेस और निर्बाध भुगतान अनुभव प्रदान करने के लिए ईकॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट द्वारा लॉन्च किया गया है। PhonePe ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं।

Phonepe application kya hai

जब आप अपने Android पर Phone Pe ऐप इंस्टॉल करते हैं, तो खाता बनाने के लिए आपको आपको अपना नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर दर्ज करना होगा।

Phonepe Account कैसे delete करें ?

दोस्तों सबसे पहले तो यह जानना आवश्यक है कि Phone pe account को पूरी तरह से हटाने का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है लेकिन कंपनी वाले इसका वॉलेट बंद करने कि सलाह देते हैं । अब क्योंकि इस एप्प में हमारे पैसे होते हैं तो इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि कहीं ये गलत हाथो में न पड़ जाये ।

तो चलिए अब जानते हैं कि आख़िरकार फ़ोन अकाउंट को deactivate कैसे करें? नीचे दिए गए 3 स्टेप्स को फॉलो कीजिये और आपका काम हो जायेगा ।

#1 Check Phonepe transaction history before permanently removing and transfer to your bank account

अगर आपके इस अकाउंट के वॉलेट में कुछ पैसे पड़े हुए हैं तो उनका रिचार्ज कर लीजिये और अगर ज़्यादा राशि हो तो उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लीजिये ।

#2 Unlink my bank account from Phonepe

अपना फोनपे वॉलेट खोलने के बाद My Money option पर जाइये और वहां से UPI या बैंक accounts पर क्लिक कीजिये ।

फिर आपको वो बैंक अकाउंट दिखाई देगा जिसे अपने फोनपे वॉलेट के साथ जोड़ा हुआ है । बैंक अकाउंट दिखने के बाद आपको कचरे के डिब्बे पर क्लिक करना है और unlink ऑप्शन सेलेक्ट करना है जिसके बाद आपका अकाउंट अनलिंक हो जायेगा ।

Call Recording Kaise Kare

#3 Permanently delete Phonepe account

अब ये फोनपे अकाउंट डिलीट करने का आखिरी चरण है । अपने पहले दो स्टेप में सब कुछ अचे से किया है तो यह करने में भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी और अंततः आप अपने कार्य में सफल हो जायेंगे ।

तो अब आपने एक्स्ट्रा पैसे बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर लिए और अकाउंट अनलिंक भी कर दिया । अब बारी है सबसे ऊपर सीधे हाथ की तरफ दिए गए Phonepe help option पर क्लिक करने की ।

  • उसके बाद My Account and KYC पर जाएँ और account related issues पर tap करें । Phonepe account permanently delete kaise kare
  • फिर आपको deleting my PhonePe account नाम का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे दबाने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा ।
  • जहाँ पर आपको How do I delete my PhonePe Account? पर क्लिक करना है और फिर अगले पेज पर Learn more about closing my phonpe account wallet को टेप करें ।Phonepe wallet close kaise kare
  • फिर आपके सामने एक और पेज खुलेगा, थोड़ा सा नीचे जाइये और Close wallet पर क्लिक कीजिये।
  • बस अब ये सबसे लास्ट काम है जहाँ आपको अपनी समस्या के बारे में बताना है जैसे हम यहां Unhappy With Service सेलेक्ट किया है । Phonepe Account deactivate and bank account unlink kare

अब ये करते ही आपको एक ticket ID मिल जाएगी और आपका अकाउंट 2 से 3 दिन के बीच में डिलीट हो जायेगा ।

Call Details Kaise Dekhe

Verdict-

आशा करता हूँ अब आप जान गए होंगे कि phonepe account permanently delete कैसे करें ? अगर आपके मन में अब भी कोई शंका हो तो आप बेजिझक हमसे पूछ सकते हैं ।

आपका दिन शुभ हो !

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.