Pubg ko PC me kaise Chalaye (PUBG को PC में कैसे चलाएं)

Pubg ko PC me kaise Chalaye : अगर आप भी PUBG mobile के फैन हैं और इसे pc में खेलना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है| इस post में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से smartphone पर खेले जाने वाले इस game को अपने PC या laptop पर भी चला सकते हैं | तो चलिए जानते हैं पबजी के बारे में |

Playerunknown’s battlegrounds क्या है ?

पबजी एक online multiplayer battle royale game है जिसे साउथ कोरिया की वीडियो गेम कंपनी Bluehole Corporation और Tencent ने develop किया है | आपको बता दें कि इस गेम की theme Battle Royale से inspired होकर बनाई गई है | यह गेम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, एक्सबॉक्स वन, एंड्रॉयड, आईओएस और प्लेस्टेशन 4 जैसे सभी platform को support करता है| x-box और play-station वाले वर्जन को चलाने के लिए पेमेंट करनी होती है, क्योंकि यह pubg paid version है |

Pubg PC Requirement

  • Intel i3 Processor
  • 4 GB Ram
  • 5 GB Free Space

Pubg ko PC me kaise Chalaye

पीसी में इंस्टॉल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे|

  1. पहला कदम Tencent Buddy Emulator को PC me download करना है |
  2. जैसे ही आप एम्युलेटर को रन करेंगे डाउनलोडिंग स्टार्ट हो जाएगी |pubg-pc-free-download
  3. इसके बाद PubG pc भी free में download होने लगेगा | पबजी पीसी डाउनलोड होने में लगभग 1.5 GB मोबाइल डाटा लगेगा |
  4. जिसके बाद आप pubg mobile को Pc में chala पाएंगे |

आप bluestack का प्रयोग करके pubg download कर सकते हैं। हमारे अनुभव से Pubg गेम को laptop पर खेलने का सबसे बेस्ट तरीका tencent emulator ही है । हालाँकि इसे डाउनलोड करनेमें आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है ।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड्स में जरूर शेयर करें और कोई दिक्कत होने पर कमेंट करें ।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.