स्मार्टफोन को सेफ कैसे रखे दोस्तों आजकल की आधुनिक दुनिया में हर कोई smartphone का इस्तेमाल करता है और आपका लगभग सारा important data आपकी जान आपके स्मार्टफोन में ही होता है | ऐसे में आपसे अगर जरा सी भी गलती हो जाए और आपका स्मार्टफोन किसी और के हाथ लग जाए तो उसका अंजाम आप भी जानते हैं कि क्या हो सकता है | इसीलिए आज हम आपको देने जा रहे हैं कुछ ऐसे important tips और tricks जिनके द्वारा अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखा जा सकता है |
स्मार्टफोन को सेफ रखने के 5 जरुरी तरीके
(5 Useful tips to secure Mobile Phone)
1. Password लगाकर smartphone ko safe kren
दोस्तों यदि आपके स्मार्टफोन पर पैटर्न लॉक या पासकोड लगा होगा तो आप के अलावा आपके स्मार्टफोन को आप की परमिशन के बिना कोई यूज नहीं कर सकता | इसका मतलब अपने स्मार्टफोन पर लॉक लगाना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए | आजकल के स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी आते हैं जिनके द्वारा आप अपनी उंगली भी लगा सकते हैं |
ऐसे में आपको पासवर्ड बनाते समय एक जरूरी चीज का ध्यान रखना होगा कि आपको 1234 या बड़ा सा L नहीं बनाना है क्योंकि ऐसे पैटर्न को हैकर के लिए crack करना बहुत ही आसान है | तो जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया यदि आप कोई आधुनिक स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप Fingerprint lock का प्रयोग कर सकते हैं नहीं तो आपको कोई मजबूत पासवर्ड सोचना होगा | इसके साथ ही आप अपनी जरूरी एप जैसे की फाइल मैनेजर, व्हाट्सएप और बैंक की ऐप्स पर लॉक लगा सकते हैं |
2. नई Application install करते समय सावधान रहें –
दोस्तों यदि आप अपने स्मार्टफोन पर कोई भी न्यू एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो जब आप उसे install कर रहे होते हैं तब आपको इस बात का ध्यान रखना है कि उस एप्लीकेशन को इनस्टॉल होने में वह क्या-क्या requirement लेता है | यदि आपने जल्दबाजी में next कर दिया तब हो सकता है कि आप कुछ ऐसी बात को agree कर दें जिसमें आपके लॉगइन आईडी और पासवर्ड सेव हो |
3. स्मार्टफोन को सेफ रखने के लिए डाटा का बैकअप रखें-
दोस्तों आपको अपने जरूरी data का हमेशा backup रखना चाहिए पर यह जरूरी नहीं कि आपका जरूर डाटा फोन में ही स्टोर हो | इसे आप ऑनलाइन google drive पर भी स्टोर कर सकते हैं जहां से वह कभी भी चोरी नहीं होगा | एक बार में बहुत सारा बैकअप लेना बहुत ही मुश्किल काम है तो इसीलिए आप रोजाना बैकअप ले सकते हैं |
4. OS को up to date रखें-
आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्राइड या IOS वर्जन को हर महीने अपडेट करते रहना चाहिए | जब भी नया अपडेट आए तो उसे जल्दी से install कर लीजिए क्योंकि हर update के साथ कंपनी कुछ खामियों को पूरा कर देती है और आपका smartphone ko safe कर दिया जाता है | यदि 1 साल तक आपके फोन के लिए कोई अपडेट नहीं आता है तो आपको स्मार्टफोन बदल देना चाहिए और ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहिए जिसमें अपडेट हर महीने आते हो |
5. Remote Tracking enable रखें-
यदि आप अपने स्मार्टफोन को कहीं रखकर भूल जाते हैं ऐसे में आपको आपका स्मार्टफोन ढूंढने में रिमोट ट्रैकिंग का फीचर बहुत मदद करेगा | यदि आपका फोन किसी और ने भी ले लिया है तब भी आप इस फीचर के द्वारा अपने स्मार्टफोन की location का पता लगा सकते हैं |