Online Paise Kaise Kamaye ( ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?)

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं कि online paise kaise kamaye ? तो पढ़ते रहिए इस आर्टिकल को क्योंकि आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिनके द्वारा घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं |

क्या आप जानते हैं, इंटरनेट के अलावा इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट्स से भी घर बैठे पैसा कमाना भी आसान है? चलिए जानेंगे उनके बारे में |

online paise kaise kamaye

Online Paise Kaise Kamaye ja skte hen?

आज हम आपको ऐसे कमाल तरीके बताने वाला हूँ जिनके द्वारा आप बिना कोई पैसा लगाए करोड़पति बन सकते हैं तो चलिए जानते हैं how to earn money online without investment at home.

Youtube se ghar baithe paise kaise kamaye

यूट्यूब से पैसे कमाना सबसे आसान है क्योंकि इसमें आपको सिर्फ एक जीमेल आईडी चाहिए जिसके द्वारा आप यूट्यूब पर अपना नया चैनल बनाएंगे और पहले दिन से ही कमाई करना स्टार्ट कर सकते हैं |

youtube se paise kaise kamaye

सिर्फ आपको अच्छी-अच्छी वीडियोस बनानी है और अपलोड करनी है फिर आपके वीडियोस पर जितने ज्यादा views होंगे उस हिसाब से आपकी online earning होगी |

Pro Tip: वीडियोस बनाते समय यह ध्यान रखें कि वह देखने वाले को अच्छी और interesting लगे | ज्यादा व्यूज पाने के लिए ऐसे टॉपिक पे वीडियो बनाइए जिसे यूट्यूब पर बहुत सर्च किया जाता है |

Google se Video Download karne ka tarika

Facebook se online paise kaise kamaye online –

आइए जानते हैं कि फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं |

facebook se paise kaise banaye

फेसबुक पेज से पैसे कमाए

सबसे पहले आपको अपना एक फैन पेज बनाना है जिसपर कम से कम 10000 लाइक होने चाहिए | नया पेज बनाना बहुत आसान है बट लाइक पाने में थोड़ा टाइम जरूर लगेगा |

जब एक बार आपके पेज पर इतने लाइक हो जाएं तब आप इस वेबसाइट- famebit.com पर जाकर साइन अप कर लीजिए | यहां पर आपको बहुत सारे एडवरटाइजर मिल जाएंगे जो एक ही ऐड की काफी अच्छी कीमत देने के लिए तैयार है |

Also Read : इन 5 तरीकों से बनाये अपने स्मार्टफोन को एप्पल से भी तेज़

Pro Tip:ज्यादा मेंबर वाले ग्रुप join कीजिए और वहां अपनी पोस्ट को शेयर करके फ्री में अपना पेज प्रमोट कीजिए |

Online paise kaise kamaye Instagram se –

instagram se earning kaise kren

तो इंस्टाग्राम से online पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं | अगर आपके अकाउंट पर काफी ज्यादा followers हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी | कंपनी खुद आपसे contact करेगी और अपना ऐड करने के पैसे देगी | यह आपके फॉलोअर्स और उनके उनके रिएक्शन पर डिपेंड करता है कि आप कितना पैसा मिलने वाला है |

Pro Tip: वैसे ज्यादा फॉलोअर्स के बजाय यूजर इंगेजमेंट का ज्यादा ध्यान रखें और अपने bio में अपनी जीमेल आईडी जरूर मेनशन करें क्योंकि कंपनी आप पर मेल भेजेगी |

Call Details kaise nikale

Whatsapp se ghar baithe paise kaise kamaye 

Whatsapp से पीपीडी नेटवर्क के द्वारा भी अच्छी online earning हो सकती है | यहां पर पीपीडी का मतलब है पे पर डाउनलोड, इसका मतलब है कि अगर कोई आपकी अपलोड की हुई फाइल डाउनलोड करता है तो आपको उसके लिए पैसे मिलेंगे |

आप openload.com जैसी वेबसाइट पर आप कुछ भी अपलोड करिए | इसके बाद आपको डाउनलोड लिंक शेयर करना है, फिर जब आपके लिंक से कोई डाउनलोड करेगा तब आपकी अर्निंग होगी |

ज्ञान की बात: जल्दी से जल्दी earning करने के लिए आप अपने लिंक को ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दीजिये जिसमें बहुत सारे members शामिल हो | इस तरह आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं |

यह भी पढ़ें PUBG ko PC me kaise chalaye

पैसे कैसे कमाए फोटोग्राफी से –

photo bnake ghar baithe paise kamaye

अगर आप बढ़िया फोटो क्लिक करते हैं तो अपनी फोटो को बेच कर भी पैसा कमाया जाता है | उसके लिए सिर्फ आपको ऑनलाइन फोटो खरीदने वाली वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा जैसे shutterstock.com, istock.com, imagesbazaar.com आदि |

ज्ञान की बात: इन वेबसाइट पर जाकर आपको अपनी फोटो की अच्छी कीमत मिल जाएगी | फोटो की क्वालिटी सुधारने और ज़्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आप उसे एडिट कर सकते हैं ।

Conclusion –

ghar baithe paise kaise kamaye जाते हैं यह तो अब आप सब लोग जान गए होंगे | तो आप कौन सा तरीका इस्तेमाल करेंगे, क्या आप नया यूट्यूब चैनल शुरू करेंगे या व्हाट्सएप पर लिंक शेयर करके पैसे कमाएंगे ?
हमें नीचे कमेंट करके बताइए कि आपको कौन सा तरीका सबसे आसान लगा और इस पोस्ट को उन लोगों को जरूर शेयर कीजिए जो लोग घर बैठे online earning करना चाहते हैं |

4 thoughts on “Online Paise Kaise Kamaye ( ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?)”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.