दोस्तों स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Vivo U20 को भारत में लॉन्च किया है | आपको बता दें कि यह Vivo की U सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है | पिछले स्मार्टफोन U10 के मुकाबले इसमें आपको बेहतरीन प्रोसेसर, डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा | चलिए इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं |
Vivo U20 के अंदर आपको 6.53 इंच की फुल एचडी plus(1080*2340) स्क्रीन दी गई है जिस पर आप ऑनलाइन एचडी वीडियोस बड़े आराम से देख सकते हैं | इतने प्राइस में Full HD+ display मिलना काफी अच्छी बात है क्योंकि इस प्राइस रेंज के सभी स्मार्टफोन में आपको एचडी प्लस डिस्पले ही मिलता है |
Features | |
---|---|
Display | 6.53''(16.59 cm) |
Camera | 16MP + 8MP + 2MP |
Processor | Snapdragon 675 |
RAM | 4 GB |
Battery | 5000 mAH |
Storage | 64 GB (Expandable upto 256 GB) |
SIM Slot | SIM + SIM+ SD Card |
Price | 10,990 |
PUBG खेलने वालों के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि इसमें स्नैपड्रेगन 675 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ आप अपने गेम को हाई सेटिंग्स पर भी बिना लेग करें बड़े आराम से खेल सकते हैं | 5000 mAH की दमदार बैटरी इस फोन की परफॉर्मेंस में चार चांद लगा देती है और आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप देती है |
आपको यह जानकर खुशी होगी कि इतनी पावरफुल बैटरी होने के बाद भी यह फोन भारी नहीं है | इसका वजन लगभग 196 ग्राम है जिसे आप इसके 18 वाट के फास्ट चार्जर के जरिए कुछ ही समय में फुल चार्ज कर सकते हैं |
Movierulz se Latest Movie kaise download kare
कैमरा की बात करें तो इसके बैक साइड में triple camera दिया गया है जिसमें 16 एमपी का मेन सेंसर, 8 एमपी का वाइड एंगल और 2 एमपी का मैक्रो लेंस शामिल है | फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है | फोटोज काफी अच्छी आती है यदि हम यहां पर रेडमी 5S की बात करें तो उसमें 48 एमपी का कैमरा दिया गया है जिसका कोई मुकाबला नहीं |
इस खूबसूरत स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत ₹10,990, 6GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत ₹11,990 रखी गई है | आप Vivo U20 को रेसिंग ब्लैक और ब्लैक ब्लू कलर में 28 November 2019 को Flipkart/Amazon खरीद सकते हैं |