SSO kya hai और नई SSO ID कैसे बनाते हैं? चलिए जानते हैं |
दोस्तों आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो गया है और यदि आप किसी भी कॉलेज, यूनिवर्सिटी में कुछ भी काम करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन ही करना पड़ता है |
अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं तो वह भी ऑनलाइन आप एसएसओ आईडी के द्वारा भर सकते हैं | यह सुविधा खासकर राजस्थान के सभी नागरिकों के लिए हैं जिसका इस्तेमाल करने के बाद आप हर ऑनलाइन सेवा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं और लाभ ले सकते हैं |
SSO Kya Hai?
SSO means Single Sign on मतलब एक आईडी बनाकर बहुत सारे काम करना |
SSOID किसी भी नागरिक की वह पहचान है जिसके द्वारा वह सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकता है | आपको राजस्थान की सरकारी वेबसाइट (SSO.Rajasthan.gov.in) पर जाकर केवल एक आईडी बनानी है जिसका इस्तेमाल आप ढेर सारे सरकारी काम करने में कर सकते हैं |
SSO ID बनाने के फायदे
SSOID बनाने के बाद कोई व्यक्ति इतनी सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है जैसे कि
- सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरना
- आधार कार्ड अपडेट
- वोटर आईडी के लिए अप्लाई करना
- सरकारी ईमेल आईडी बनाना
- बिजली पानी का बिल भरना
- भामाशाह
- नौकरी स्टेटस
- शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन
- और ऑनलाइन स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना शामिल है |
घर बैठे SSO ID Kaise Banaye
एसएसओ आईडी बनाना कोई कठिन काम नहीं है | यह इतना सरल है कि आप यह काम टीवी देखते-देखते भी कर सकते हैं सिर्फ आपके पास स्मार्टफोन, पीसी-लैपटॉप होना चाहिए |
- सबसे पहले तो आपको राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट (SSO.Rajasthan.gov.in) पर जाना है | वहां पर आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है |
- आप किसी भी प्रकार से रजिस्टर कर सकते हैं जैसे भामाशाह आईडी, आधार कार्ड नंबर, फेसबुक आईडी या जीमेल आईडी |
- उदाहरण के लिए हम यहां जीमेल आईडी से लोगिन कर रहे हैं | आपको गूगल के निशान पर क्लिक करना है और एक नई विंडो ओपन होगी जहां पर आपको अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड डालना है |
- ऐसा करते ही आपका नाम हरा हो जाएगा और फिर आप अपनी एसएसओ आईडी का पासवर्ड बना सकते हैं |ध्यान रहे आपका यह पासवर्ड आपकी जीमेल आईडी जैसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए, सुरक्षित रहने के लिए हमेशा हर जगह अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें |
- आपकी जीमेल आईडी पर एक मेल आएगा जिसमें एक लिंक होगा जहां पर क्लिक करके आप अपनी एसएसओ आईडी को वेरीफाई कर सकते हैं |
- वेरीफाई करने के बाद आपके सामने इसी सरकारी वेबसाइट का एक पेज ओपन होगा |
- आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ और फर्स्ट नेम भरना है | फिर जैसे ही आप अपडेट बटन पर क्लिक करेंगे आपका काम हो जाएगा |
Note: ईमेल आईडी से एसएसओ आईडी बनाने के बाद आप लगभग सारी सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं लेकिन यदि आपको मुझे सर्विस उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो आप आधार कार्ड से भी आईडी बना सकते हैं |
Invalid Single Sign-on ID or official email id please check and try again
अगर आपके सामने भी इस तरह का login error आ रहा है तो इसका मतलब है कि आप अपना यूजर नेम या पासवर्ड भूल गए हैं | कोई बात नहीं ऐसा होना आम बात है इसलिए सरकार ने इसका ख्याल रखते हुए फ़ॉरगोट पासवर्ड का लिंक दिया है जहां पर जाकर आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं |
आपको Forgot password वाले पेज पर जाकर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर, जीमेल आईडी डालना है जिस पर पासवर्ड रिसेट होने का लिंक जाएगा | ऐसा करके आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं |
Conclusion
आशा करता हूं आप जान गए होंगे कि SSO kya hai और SSO ID kaise banate हैं और इसका इस्तेमाल आप कैसे कैसे कर सकते हैं ?
यदि आपके मन में एसएसओ आईडी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो नीचे कमेंट करके बताएं |
Also watch-