VPN Kya Hota Hai? कैसे काम करता है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

VPN Kya hota hai और इसका इस्तेमाल आप अपने पीसी-लैपटॉप या स्मार्टफोन पर कैसे कर सकते हैं ? चलिए देखते हैं |

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आजकल सब काम ऑनलाइन है जैसे सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरना SSO ID बनाना, आधार कार्ड अपडेट करना, पैन कार्ड बनाना और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर भी कर रहे हैं | ऐसे में सिक्योरिटी रखना बहुत जरूरी हो जाता है ताकि आप की खुफिया जानकारी किसी और के गलत हाथों में ना चली जाए |

अगर आप भी अपनी पर्सनल डिटेल छुपाना चाहते हैं और कोई ब्लॉक वेबसाइट को खोलना चाहते हैं तो वह भी आप वीपीएन के द्वारा कर सकते हैं क्योंकि यह इसी काम के लिए बनाया गया है |

VPN Kya Hota Hai?

VPN means Virtual Private Network. यह एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क है जो उपयोगकर्ता का आईपी ऐड्रेस बदलकर उसे कोई भी वेबसाइट खोलने की अनुमति देता है | VPN kya hota haiयह बिल्कुल ऐसा कनेक्शन बना देता है जैसे इंटरनेट आपके प्राइवेट नेटवर्क का ही हिस्सा हो जबकि इंटरनेट एक पब्लिक नेटवर्क है | ऐसा करने से आपके कंप्यूटर की सिक्योरिटी बढ़ जाती है और फिर कोई तीसरा आकर आपकी ट्रांजैक्शन को नहीं देख सकता क्योंकि सब कुछ प्राइवेट हो जाता है |

कैसे काम Karta Hai VPN

जैसे-जैसे एक कंपनी का बिजनेस बड़ा होता जाता है तो सबसे बड़ी दिक्कत यह है आती है कि कहीं डाटा लीक ना हो जाए इसलिए बिजनेसमैन अपने एंप्लॉय तक सूचना पहुंचाने का सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद जरिया ढूंढते हैं | ऐसे में वीपीएन हमारे बहुत काम का साबित होता है |

यह यूजर और पब्लिक नेटवर्क के बीच में एक प्राइवेट नेटवर्क बनाता है जिसमें आपके और उस वेबसाइट के बीच कोई नहीं आ सकता जिसे आप एक्सेस करना चाह रहे हैं | ऐसे में लीडर का अपने किसी भी एंप्लॉय तक सूचना पहुंचाना सुरक्षित और आसान हो जाता है |

VPN Kya Hota Hai और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं ?

VPN का इस्तेमाल आप मोबाइल या अपने लैपटॉप पर भी कर सकते हैं | इसको इस्तेमाल करने का सबसे बढ़िया तरीका होगा कि आप ओपेरा ब्राउजर को इंस्टॉल कर लें क्योंकि इसमें पहले से ही वीपीएन का ऑप्शन दिया गया है |

ओपेरा ब्राउजर डाउनलोड करने के बाद आपको किसी थर्ड पार्टी वीपीएन को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप केवल ओपेरा मिनी के द्वारा ही ब्लॉक वेबसाइट खोल सकते हैं |

VPN ko Computer me use karne ka Tarika

अगर आप Windows इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप अपनी सेटिंग्स में जाकर “Network & Internet” पर क्लिक करके VPN सेट कर सकते हैं या फिर आप ओपेरा डेवलपर सॉफ्टवेयर को भी यूज कर सकते हैं |

पर क्योंकि यह एक थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर है तो इसको आपको इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा | फिर इसकी ‘सेटिंग’ में जाकर ‘प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी’ ऑप्शन से ‘वीपीएन’ को अनेबल करना होगा |

The Best VPN Services for 2021(Computer)

यहां कुछ बेस्ट वीपीएन सर्विस दिए गए हैं जिन्हें आप अपने पीसी पर इंस्टॉल कर सकते हैं |

Nord VPN Kya hota Hai

यह एक प्रीमियम वीपीएन सर्विस है जिसमें आपको किसी भी ब्लॉक्ड वेबसाइट को अनलॉक करने की सिक्योरिटी मिलती है |

CyberGhost VPN

इस्तेमाल करने में आसान और नौसिखिया के लिए सबसे बढ़िया वीपीएन सर्विस |

VPNArea

विंडोस पर इस्तेमाल करने के लिए एक बहुत अच्छा वीपीएन सर्विस |

ExpressVPN

इस वीपीएन में आपको लाइव चैट सपोर्ट मिलती है जिसमें आप कभी भी कोई सवाल पूछ सकते हैं |

PrivateVPN

शानदार यूजर रिव्यूज के साथ यह वीपीएन लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है |

Smartphone me VPN istemal kaise hota hai

VPN kya hota hai ये तो आप जान ही गए होंगे । पर क्या आप जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से आप ब्लॉक्ड वेबसाइट को भी ओपन करके देख सकते हैं जैसे

स्मार्टफोन में वीपीएन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है | आपको प्ले स्टोर पर जाकर नीचे दिए गए एप्स में से सिर्फ एक ऐप इंस्टॉल करनी है जैसे आप NordVPN इंस्टॉल करते हैं तो आपको उसे ओपन करना है | फिर उसके बाद आप को सबसे फास्टेस्ट सरवर सिलेक्ट करना है |

Best VPN Services for Mobile

एंड्रॉयड वाले प्ले स्टोर पर और एप्पल वाले एप्स स्टोर पर जाकर वीपीएन टाइप करके सामने आने वाली कोई सी भी वीपीएन एप को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं | यहां हमने कुछ शानदार ऐप खोज कर निकाली हैं जिन्हें आप एक बार देख सकते हैं |

VyprVPN

इस एप का इस्तेमाल आप आप 1GB तक का प्राइवेट नेटवर्क बनाने के लिए कर सकते हैं लेकिन उसके बाद आपको प्रीमियम देना होगा |

IPVanish

यह एक फ्री वीपीएन सॉफ्टवेयर है जहां से आप कितना भी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं |

Nord VPN kya hota hai

यह तो एक ऑलराउंडर है जिसकी स्पीड काफी अच्छी आती है और दिखने में भी काफी सुंदर लगता है |

Pros and Cons of VPN services

फायदे-

टोरेंट डाउनलोड कर सकते हैं, ब्लॉक वेबसाइट खोल सकते हैं, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में दिक्कत नहीं आती
वाईफाई का सही इस्तेमाल कर सकते हैं |

नुकसान-

कनेक्शन टूट जाता है नेट धीरे चलता है, इस्तेमाल करना गैरकानूनी है और फ्री वीपीएन इस्तेमाल करने में चरक शांत की कमी है |

Disclaimer

यह लेख आपको केवल VPN Kya Hota Hai की जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है | किसी भी गैर कानूनी गतिविधि को सपोर्ट करना इसलिए का उद्देश्य नहीं है | हम पूर्णत: वीपीएन के इस्तेमाल का विरोध करते हैं |

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.